संदेश

turkey siriya Earthquake लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुर्की और सीरिया :मलबे में फंसे लोगों के लिए देवदूत बने 'जूली और रोमियो', ऐसे बचा रहे हैं जानें : turkey siriya Earthquake

चित्र
तुर्की और सीरिया :मलबे में फंसे लोगों के लिए देवदूत बने 'जूली और रोमियो', ऐसे बचा रहे हैं जानें : turkey siriya Earthquake बीते दिनों तुर्की और सीरिया में आए महाविनाशाकारी भूकंप के चलते 21 हजार से भी ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए. बद से बदतर हालातों में घायल और मलबे में दबे लोगों की मदद के लिए पूरी दुनिया से हाथ बढ़ाया गया है इसी कड़ी में ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत से भी राहत बचाव, मेडिकल सुविधाओं और साजो सामान के साथ एनडीआरएफ की कई टीमें भेजी गई हैं. मलबे में महक और हल्के मूवमेंट को तुरंत पकड़ रहे स्निफर डॉग्स एनडीआरएफ के इन समूहों के साथ कुछ स्निफर डॉग्स भी भेजे गए हैं जो कि काफी ज्यादा मददगार साबित हो रहे हैं. ये डॉग्स मलबे में में बेहद मामूली मूवमेंट और महक तो बहुत तेजी से कैच करके रिएक्शन दे रहे हैं. जिससे टीमों के उस क्षेत्र में मलबे के नीचे किसी के जीवित होने का हिंट मिल जा रहा है. जूली ने मलबे से ढूढ़ निकाली थी 6 साल की बच्ची इन डॉग्स में जूली और रोमियो का नाम काफी चर्चित है. बीते गुरुवार को ही एनडीआरएफ ने राहत बचाव कार्य करते हुए गंजियतेप शहर म...