तुर्की और सीरिया :मलबे में फंसे लोगों के लिए देवदूत बने 'जूली और रोमियो', ऐसे बचा रहे हैं जानें : turkey siriya Earthquake

तुर्की और सीरिया :मलबे में फंसे लोगों के लिए देवदूत बने 'जूली और रोमियो', ऐसे बचा रहे हैं जानें : turkey siriya Earthquake

बीते दिनों तुर्की और सीरिया में आए महाविनाशाकारी भूकंप के चलते 21 हजार से भी ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए. बद से बदतर हालातों में घायल और मलबे में दबे लोगों की मदद के लिए पूरी दुनिया से हाथ बढ़ाया गया हैइसी कड़ी में ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत से भी राहत बचाव, मेडिकल सुविधाओं और साजो सामान के साथ एनडीआरएफ की कई टीमें भेजी गई हैं.

मलबे में महक और हल्के मूवमेंट को तुरंत पकड़ रहे स्निफर डॉग्स

एनडीआरएफ के इन समूहों के साथ कुछ स्निफर डॉग्स भी भेजे गए हैं जो कि काफी ज्यादा मददगार साबित हो रहे हैं. ये डॉग्स मलबे में में बेहद मामूली मूवमेंट और महक तो बहुत तेजी से कैच करके रिएक्शन दे रहे हैं. जिससे टीमों के उस क्षेत्र में मलबे के नीचे किसी के जीवित होने का हिंट मिल जा रहा है.
जूली ने मलबे से ढूढ़ निकाली थी 6 साल की बच्ची

इन डॉग्स में जूली और रोमियो का नाम काफी चर्चित है. बीते गुरुवार को ही एनडीआरएफ ने राहत बचाव कार्य करते हुए गंजियतेप शहर में इमारत के मलबे से 6 साल की बच्ची को सफलतापूर्वक बाहर निकाला. इस बच्ची तक पहुंचने में स्निफर डॉग जूली का बड़ा योगदान था. दरअसल जूली ने ही बच्ची को ढूंढ निकाला था. अगर बच्ची को कुछ और समय तक नहीं ढूंढा जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी.

मुसीबत में तुर्की- सीरिया की मदद को भारत ने बढ़ाया हाथ

भारत ने तुर्की के बचाव प्रयासों में मदद के लिए कई सैन्य ट्रांसपोर्ट विमानों में राहत सामग्री, एक मोबाइल अस्पताल और विशेष खोज और बचाव दल को भेजा. इसके अलावा भारत ने भारतीय वायु सेना (IAF) के एक ट्रांसपोर्ट विमान में जीवन रक्षक दवाओं और चिकित्सा वस्तुओं सहित छह टन राहत सामग्री तुर्की के अलावा भूकंप से प्रभावित हुए सीरिया में भेजी हैं. दुनिया भर के कई देशों ने बचाव और बचाव के प्रयासों में इन दोनों देशों की मदद की है. भारतीय सेना की इन टीमों में महिला कर्मी भी शामिल हैं 

सेकेंडों में जमींदोज हो गईं हजारों इमारतें

बता दें कि तुर्की और सीरिया के लिए सोमवार का दिन काला साबित हुआ. सुबह, दोपहर और शाम के समय में तीन बड़े भूकंप आए. सोमवार सुबह से ही भूकंप ने ऐसी तबाही मचाई कि बड़ी-बड़ी इमारतें भी सेकेंडों में जमींदोज हो गईं. तुर्की सीरिया दोनों की बात करें तो भूकंप की चपेट में आकर अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि हजारों लोग इस तबाही में घायल हुए हैं. 8 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि काफी लोगों को अभी तक भी रेस्क्यू किया जा रहा है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Online Earn mony at home. घर बैठे पैसा कमाने का अवसर

Pathaan Box office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा 'पठान' का तूफान, 17वें दिन इतने करोड़ बटोरे

12 साल में 16 लाख लोगों ने छोड़ी भारतीय नागरिकता, विदेश मंत्री जयशंकर ने दिए आंकड़े