Pathaan Box office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा 'पठान' का तूफान, 17वें दिन इतने करोड़ बटोरे

Pathaan Box office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा 'पठान' का तूफान, 17वें दिन इतने करोड़ बटोरे शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर एक्शन थ्रिलर 'पठान' न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है फिल्म काफी चर्चा और विवादों के बीच रिलीज हुई थी. हालांकि ‘पठान’ को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और फैंस ने किंग खान और उनकी कमबैक फिल्म को जमकर सेलिब्रेट किया. ये सिलसिला अब भी जारी है. वहीं फिल्म की कमाई की रफ्तार भी बिना रूके जारी है. इस मामले में ‘पठान’ ने कई ब्लॉक बस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. चलिए यहां जानते हैं रिलीज के 17वें दिन ‘पठान’ ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया है पठान' ने 17वें दिन कितने करोड़ बटोरे शाहरुख खान स्टार 'पठान' का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं लेकिन 'पठान' के लिए थिएटर में जमकर फुलफॉल देखा जा रहा है नतीजन फिल्म की कमाई भी बढ़ रही है.कलेक्शन की बात करें तो 'पठान' ने रिलीज के पहले दिन ही 55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. ...